नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को विश्व के समक्ष सबसे बड़ी समस्या बताया और संगठित तरीके से इसका मुकाबला करने का आह्वान करते हुए इसका समर्थन कर रहे देशों को जवाबदेह ठहराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और आईएमएफ तथा डब्ल्यूटीओ जैसे संगठनों में सुधार की आवश्यकता जताई।आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए और इस समस्या का संगठित तरीके से मुकाबला किया जाए।
कोरोना ने हमें रीस्टार्ट से पहले रीसेट करने का मौका दिया
मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद सबकुछ पहले जैसा नहीं रह गया है। पहले की तरह चीजें शुरू करनी हैं लेकिन रिस्टार्ट करने से पहले रीसेट करना होगा। महामारी ने हमें रीसेट करने का मौका दिया है और रिस्टार्ट करने का एक अच्छा बिंदु शहरी केंद्रों का कायाकल्प होगा। मोदी ने कहा, विश्व युद्धों के बाद पूरी दुनिया में व्यापक परिवर्तन देखने को मिले थे। कोविड ने हमें हर सेक्टर में नए प्रोटोकॉल विकसित करने के समान अवसर उपलब्ध कराए हैं। अगर हम भविष्य के लिए मजबूत व्यवस्था विकसित करना चाहते हैं तो हमें इन मौकों को लपकना होगा।