कांटे की लड़ाई में जाने कौन कहां से जीता

पटना : 2020 का विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रही।कुछ प्रत्याशी कम अंतर से जीत हासिल की तो कहीं बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की।

दश बड़ी जीत

बलरामपुर विधानसभा सीट से सीपीआई (माले) के उम्मीदवार महबूब आलम ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। आलम ने वीआईपी के अरुण कुमार झा को 53 हजार 597 मतों से पारजित किया।
 सीमांचल की अमौर सीट पर असुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल इमान ने जेडीयू प्रत्याशी सभा जफर को 52 हजार 296 वोटों से पराजित किया।
भूमिहार बहूल सीट ब्रह्मपुर में आरजेडी ने डंका बजाया. आरजेडी के शंभूनाथ यादव ने एलजेपी प्रत्याशी हुलास पांडे को 51 हजार 141 मतों से पराजित किया।
संदेश विधानसभा सीट पर आरजेडी की किरण देवी ने जेडीयू के विजेंद्र यादव को 50 हजार 607 मतों से पराजित किया। इस सीट पर एलजेपी प्रत्याशी ने वोट नहीं काटा होता तो जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था।
 अगिआंव विधानसभा सीट से माले के मनोज मंजिल ने जेडीयू प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसाद को 48 हजार 550 वोटों के अंतर से पराजित किया।
 अररिया से कांग्रेस पार्टी के अबिदुर्र रहमान ने शागुफ्ता अजीम को 47 हजार 936 मतों के भारी अंतर से हराया।
 औराई सीट से बीजेपी के राम सुरत कुमार ने सीपीआई माले के आफताब आलम को 47 हजार 866 मतों के भारी अंतर से हरा दिया।
बथनाहा से बीजेपी के अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को 46 हजार 818 मतों के अंतर से हराया।
 दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया ने सीपीआई माले के शशि यादव को 46 हजार 73 मतों के अंतर से हराया।
  बहादुरगंज से औवेसी की पार्टी एआईएमएम के मोहम्मद अंजर नेयामी ने वीआईपी के लखन लाल पंडित को 45 हजार 215 मतों के भारी अंतर से हराया।

10 बड़ी हार

 हिलसा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव मात्र 12 वोटों से जेडीयू उम्मीदवार से हार गए।
 बरबीघा विधानसभा सीट से जेडीयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानन शाही को मात्र 113 वोटों से हराया।
 रामगढ़ में आरजेडी के सुधाकर सिंह ने बीएसपी प्रत्याशी अंबिका सिंह को मात्र 189 वोटों से हराया।
मटिहानी सीट पर एलजेपी के राज कुमार सिंह ने जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को 333 वोटों से हराया।
 भोरे विधानसभा सीट से जेडीयू के सुनील कुमार ने सीपीआई (माले) उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 462 वोट से पराजित किया।
 बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने सीपीआई के अवधेश कुमार राय को 484 मतों के कम अंतर से हराया।
 बेगूसराय के ही बखरी विधानसभा (सुरक्षित) सीट से सीपीआई के सूर्यकांत पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर पासवान को 777 मतों के कम अंतर से हराया।
 चकाई विधानसभा सीट से निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने आरजेडी के सावित्री देवी को 581 मतों के कम अंतर से हराया।
 डेहरी विधानसभा सीट से आरजेडी के फतेह बहादुर सिंह ने बीजेपी के सत्यनारायण सिंह को 464 मतों के कम अंतर से हराया।
कल्याणपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के मनोज कुमार यादव ने बीजेपी के सचिंद्र प्रसाद सिंह को 1193 मतों से हराया।
  कुरहनी विधानसभा सीट से आरजेडी के अनिल कुमार सहनी ने बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 712 मतों के कम अंतर से हराया।
परवत्ता विधानसभा सीट से डॉक्टर संजीव कुमार ने आरजेडी के दिगांबर प्रसाद तिवारी को 951 मतों के कम अंतर से हराया।

Leave a Reply