फिर से तेज रफ्तार हो गई दिल्ली में कोरोना की

  • एक दिन में अब तक का सबसे अधिक मामले
  •  इन दिनों दिल्ली प्रदूषण से भी जूझ रही है

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार तेज हो गई है। एक दिन में ढराने वाले 8593 नए मामले सामने आए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई है। जो एक दिन में अब तक का सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले सोमवार को 7830 मामले सामने आए थे। इन दिनों दिल्ली प्रदूषण से भी जूझ रही है। जिसके चलते कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हर दिन मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दिल्ली में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 7228 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।दिल्ली में कोरोना से 1 से 9 नवंबर सिर्फ 9 दिनों में अबतक 581 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 से 31 अक्टूबर में 1124 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। वहीं, सितंबर में अक्टूबर से कम 917 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अगस्त में सितंबर के मुकाबले मौत का आंकड़ा कम था। 1 से 31 अगस्त तक कोरोना से 458 मौतें हुईं थीं।दिल्ली में फिर से कोरोना के कहर को देखते हुए कांग्रेस नेता माकन चिंता जाहिर की है। उन्होंने सीएम केजरीवाल से तुरंत शहर में लॉकडाउन की मांग की है। अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि अरविंज केजरीवाल दिल्ली में तुरंत लॉकडाउन करें।

Leave a Reply