चंडीगढ़ : बरोदा विधानसभा क्षेत्र में लगातार चौथी बार कांग्रेस जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को एक साल में दूसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा।मंगलवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को दस हजार 566 मतों से हराया। अप्रैल माह के दौरान श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद इस सीट पर बीती तीन नवंबर को दोबारा मतदान हुआ था। मंगलवार को बिट्स मोहाना में हुई मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पहले चरण से ही बढ़त कायम रही। कुल 20 चरणों में हुई मतगणना के दौरान लगभग सभी चरणों में कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बरकरार रही। बरोदा उपुचनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिनमें कांग्रेस के इंदुराज नरवाल, भाजपा-जजपा गठबंधन के पहलवान योगेश्वर दत्त, इनेलो के जोगिंदर सिंह मलिक तथा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राजकुमार सैनी मुख्य रूप से शामिल थे। भाजपा ने इस सीट से योगेश्वर दत्त को दूसरी बार चुनाव मैदान में उतारा था जबकि उनके मुकाबले के अन्य प्रत्याशी पहली बार इस हलके से चुनावी रण में थे। मंगलवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम के मुताबित कांग्रेस के इंदुराज भालू को 60 हजार 636, भाजपा के योगेश्वर दत्त को 50 हजार 70, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राजकुमार सैनी को 5611 तथा इनेलो के जोगिंदर मलिक को 5003 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश्वर दत्त को 10 हजार 556 मतों से पराजित किया है। बरोदा में इन दो प्रत्याशियों को छोडक़र अन्य सभी की जमानत जब्त हो गई है।