मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए तीन घंटों में लगभग 15 प्रतिशत मतदान

भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए आज सुबह सात बजे सख्त सुरक्षा प्रबंधों और कोविड संबंधी दिशानिर्देशों के बीच मतदान प्रारंभ हुआ। शुरूआती तीन घंटों में औसतन 12 से 15 प्रतिशत मतदान होने की खबरें हैं। यहां पहुंची खबरों के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। कुल 9 हजार 361 मतदान केन्द्रों पर 63 लाख 67 हजार से अधिक मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतों की गणना 10 नवंबर को संबंधित विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय पर होगी। उपचुनाव में कुल 355 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है, जिनमें 12 मंत्री भी शामिल हैं। मतदान के लिये 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट और 14 हजार 50 वीवीपेट जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं। मतदान शुरू होने से 90 मिनिट पहले उम्मीदवारों के पोंिलग एजेंटों की उपस्थिति में मॉकपोल भी हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पुलिस, मजिस्ट्रेट और मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। कोविड-19 से बचाव की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान के बाद ईव्हीएम स्ट्रॉंग रूम में लाई जायेंगी। केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए ईव्हीएम मशीनों को सील किया जायेगा। राज्य में जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, मलहरा, अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपल्या, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर और सुवासरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से 16 सीट ग्वालियर चंबल अंचल से हैं।

Leave a Reply