दस नवंबर को होगी सीएचओ भर्ती परीक्षा

जयपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के छह हजार 310 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन दस नवंबर को किया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आज बताया कि इस परीक्षा के लिए 301 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर व अजमेर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए विभाग आनलाईन प्रवेश पत्र बुधवार को जारी करेगा। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगें। परीक्षा के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.