लद्दाख से पकड़ा गया चीनी सैनिक

नई दिल्ली: एलएसी पर तनाव के बीच लद्दाख से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  के एक सैनिक को हिरासत में लिया गया है।  हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहने वाला हैै।

चीनी सैनिक ने बताया कि वह गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया होगा। उसके पास से कुछ सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं। इस सैनिक को तय प्रोटोकॉल के तहत पूछताछ के बाद चीन की आर्मी को वापस सौंप दिया गया है।

भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिक को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उससे भारतीय सीमा क्षेत्र में आने की वजह भी पूछी गई। जांच एजेंसियों की ओर से जासूसी मिशन के एंगल से भी मामले की पड़ताल की गई।

लगातार तनाव के बीच भारतीय सेना ने सर्दियों में लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में डटे रहने की तैयारियां कर ली हैं। भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों लिए वॉरफेयर किट और विंटर क्लोथ अमेरिका से खरीदे हैं।

Leave a Reply