सीवान : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रविवार को जिले के दरौली विधायक क्षेत्र के गहिलापुर उच्च विद्यालय के परिसर में भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की परिकल्पना को लेकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के साथ विकास का संकल्प धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में एनडीए की सरकार ने समुचित विकास किया है। जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी व सशक्त बनाने का काम किया गया है। टोला सेवक, विकास मित्र आदि सृजित पद के साथ लोगों को अन्य नौकरियां दी गई है।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आदि लोगों का दरौली के भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी को आशिर्वाद प्राप्त है। आप भी अपना कीमती मत इन्हें देकर विधानसभा भेजने की कृपा करें । रामायण मांझी की जीत होने व बिहार का चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में आने से पीएम मोदी को मजबूती मिलेगी।सभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे उन्होंने कहा कि दरौली की जनता पहले और भाकपा माले से त्रस्त थी और आज राजद एवं भाकपा माले का गठबंधन होकर दरौली विधानसभा क्षेत्र में फिर से जंगल राज लाना चाहती है, दरौली की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगीसभा को प्रत्याशी रामायण मांझी, बिहार भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सासंद कविता सिंह, राहुल तिवारी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया ।
Next Post