बलिया हत्याकांड मामला: आरोपियों के समर्थन में रोने लगे BJP विधायक

  • MLA सुरेंद्र सिंह जिला अस्पताल में रोने लगे
  • रो-रोकर बता रहे आरोपी धीरेंद्र सिंह बेकसूर
  • जिसे गोली मारते देखा गया उसे बेकसूर बता रहे
  • आरोपियों के समर्थन में खुलकर आए सुरेंद्र सिंह

बलिया : दुर्जनपुर गांव में हुए हत्याकांड में मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के परिवार की महिलाओं को लेकर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह रेवती थाने पहुंच गए। विधायक के साथ आराधना सिंह पत्नी प्रयाग सिंह, आशा सिंह पत्नी राजेन्द्र सिंह, आशा प्रकाश सिंह पत्नी नरेंद्र प्रताप सिंह रहीं। दुर्जनपुर गांव में गुरुवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक शख्स की जान लेने वाले बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. इस गोलीकांड के बाद से ही वो फरार चल रहा है. घटना के दो दिन बाद भी वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ऐसे में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. बतादें पुलिस की कई टीमें धीरेंद्र की तलाश कर रही है.

 परिवार से मिलकर रोए विधायक सुरेंद्र सिंह
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह के  बचाव

में हैं. सुरेंद्र सिंह ने पुलिसिया जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए इस मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र इस गोलीकांड के बाद धीरेंद्र के परिवार से मिले भी थे. इस मुलाकात के दौरान सुरेंद्र रोने भी लगे.

 

Leave a Reply