सड़को पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करे अन्यथा होगी कार्यवाही: आशुतोष शुक्ल

शहर का एसपी ट्रैफिक ने किया भर्मण सड़क पर अतिक्रमण करने वालो को दिया शख्त चेतावनी

गोरखपुर:  देश में कोरोना काल अभी चल रहा है और देश भर से कोरोना मरीज़ों के आंकड़े सामने आ रहे है सरकार ने आमजनमानस की सहूलियत के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन समाप्त कर दिया है लेकिन कोरोना का प्रकोप जारी है शहर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है शहर में तमाम जगहों पर  द्वारा सड़को के चौड़ीकरण और नाला मरम्मत का कार्य करवाये जा रहे जिसका मलबा सड़क पर ही फेक दिया जाता है जो कई कई दिनों तक उठाया नही जा रहा है तथा जो गाड़िया काम मे लगी है बिना काम के भी सड़क पर ही खड़ी रहती है जिससे यातायात व्यवस्था बन्धित हो रहा है जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है आने जाने में सड़क के दोनों तरफ काफी संख्या में लोगो के द्वारा ठेला ठलियां भी लगा रखे जिसकी वजह से भी यातायात बन्धित हो रहा है नगर निगम व थाने की पुलिस इनके प्रति कोई कार्यवाही नही कर रही है जब कि नगर निगम को जो भी ठेला ठेलिया गलत तरीक़े से लगी है उन्हें उठा कर ले जाना चाहिए और जुर्माना वसूल कर छोड़ना चाहिए तथा थाने की पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध धारा 34 की कार्यवाही करनी चाहिए ज दूसरी सबसे अहम वजह सड़को पर फुटपतियो ने हर जगह अतिक्रमण लगा रखा है जिसकी वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रह रही है आज पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल के द्वारा पूरे दल बल के साथ कचहरी चौराहा, शात्री चौराहा गोलघर चौराहा बेतियाहाता गणेश चैराहा काली मंदिर आदि स्थानों पर सड़क पर अतिक्रमण लगा रखे लोगो को कड़ी चेतावनी दिया गया जल्द से जल्द सड़क को खाली करने के लिए बोला गया साथ ही सड़को पर खड़े बेतरतीब वाहनो का भी चालान किया गया पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने बताया है कि यातायात व्यवस्था के जवान हर वक्त शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है लेकिन कुछ वजह है जिसकी वजह से जाम लग रहा है नगर आयुक्त से मिलकर उसके समाधान के लिए भी कार्य किया जा रहा है बहुत जल्द यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी पुलिस अधीक्षक यातायात के इस अभियान में टीआई अख्तियार अहमद अंसरी टीआई सुनील सिन्हाल और टीआई विनोद शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply