एसडीआरएफ ने की 25 किमी का दुर्गम रास्ता तय कर संक्रमित बुजुर्ग की मदद

देहरादून। उतराखंड में एसडीआरएफ के जवान चौबीस घंटे हरदम सहायता करने का के लिये तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन सटे दुर्गम बुई गांव का है जहां राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने निसंतान बुजुर्ग को मदद की। बुई गांव निवासी 82 वर्षीय गोपाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। गोपाल को आइसोलेट कर दिया गया। उनकी पत्नी भी बीमार चल रही थी। बिना देखरेख एवं उपचार के गोपाल  की तबियत बिगड़ने लगी।

कोरोना महामारी के चलते ग्रामीणों ने बुजुर्ग से किनारा कर लिया। ऐसे में ग्राम प्रधान एवं ग्राम कोविड नियंत्रण समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी रमलाल ने प्रशासन से सम्पर्क साधा। इसके बाद एसडीआरएफ के जवान तुरंत हरकत में आ गये। उपनिरीक्षक मनोहर कन्याल की अगुवाई में एसडीआरएफ की एक टीम पीपीई किट में बुई गांव रवाना हो गयी। जवान 25 किमी सड़क और सात किमी का दुर्गम रास्ता पैदल तय कर बुई गांव पहुंचे और गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग को कंधे में उठाकर बेहद उबड़खाबड़ रास्ते से सात किमी दूर सड़क मार्ग तक लेकर आये। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें पिथौरागढ़ अस्पताल पहुंचाया।

 

Leave a Reply