नयी दिल्ली। CBI के अगले निदेशक के तौर पर आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल का मंगलवार को चयन कर लिया गया। इसके लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों ने बैठक की थी।
Read More :यूपी: पानी में मिला कोरोना वायरस की हुई पुष्टि
जायसवाल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सुबोध कुमार जायसवाल को दो साल के लिए सीबीआई डायरेक्टर बनाया गया है। वह पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं। वर्तमान में जायसवाल सीआईएसएफ के महानिदेशक हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी की कमेटी के द्वारा बैठक के दौरान कई नामों पर चर्चा हुई उसके बाद सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गयी।
Read More :गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला YAAS,बंगाल-ओडिशा में तेज बारिश
सुबोध कुमार जयसवाल का जन्म 22 सितंबर 1962 हुआ था, बचपन से जायसवाल काफी तेज तर्रार थे। वह महज 23 साल की उम्र में ही आईपीएस अधिकारी बन गए थे। बेहद काबिल जायसवाल देश की खुफिया एजेंसी रॉ में कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए चयन किया गया था, जिसमें उन्होंने बहुत ही बेहतर तरीके से अंजाम दिया था। रॉ के लिए इन्होंने देश के बाहर इन्होंने कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है।