पटना। बिहार जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच पप्पू यादव लगातार अस्पताल और इलाकों का दौरा कर रहे थे। इसके अलावा वो छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस प्रकरण को लेकर भी चर्चा में थे लेकिन मंगलवार को जब पटना में उनकी गिरफ्तारी हुई तो पुलिस के काफी भारी इंतजाम दिखे।
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धिक्कारते हुए सुबह 10 बजे ट्वीट किया, “PM साहब, CM साहब! दे दो फांसी, या, भेज दो जेल। झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!बताया जा रहा है कि, बिहार में लगे लॉकडाउन के बीच पप्पू यादव लोगों की मदद के लिए लगातार सक्रिय थे। उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पप्पू यादव के खिलाफ अमनौर के अंचलाधिकारी ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रविवार को अमनौर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। जहां शिकायत में पप्पू यादव पर विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में काफिले के साथ पहुंचकर लॉकडाउन का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इससे पहले शनिवार को पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया गया था।