कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने वालों पर मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच

देहरादून। कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने और उसे घायल करने वाले दो युवकों के खिलाफ पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

पटेलनगर पुलिस के अनुसार मामले में एमडीडीए कॉलोनी लोहियानगर त्यागी रोड निवासी जितेन्द्र कुमार ने शिकायत दी है। जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि 9 अप्रैल को वह अपनी दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि आईएसबीटी से आगे हरिद्वार बाइपास रोड पर मुस्कान चौक के आगे एक कार में सवार दो लोगों ने एक कुत्ते को रस्सी से बांधा हुआ है और वे कुत्ते को घसीट रहे हैं। कुत्ता घायल और खून से लथपथ था। उसने कार रूकवाई और कार सवारों से ऐसा करने को मना किया तो कार सवार उससे ही बहस करने लगे। इसी दौरान सागर नाम के एक युवक ने आकर उसकी मदद की और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद दून एनिमल वेलफेयर संस्था के सदस्यों को बुलाकर कुत्ते का उपचार करवाया। जानकारी करने पर पता चला कि जो युवक कार से कुत्ते को घसीट रहे थे उनके नाम नवाब व शमशाद है। शिकायत के आधार पर पटेलनगर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply