देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। आज उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में वर्चुअली हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। दरअसल चंद रोज पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एलान किया था कि निगेटिव रिपोर्ट लेकर श्रद्धालु चारधाम यात्रा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है ऐसे में चार धाम यात्रा को संचालित करना सरकार के लिए काफी असहज काम है।
पिछले साल भी यह यात्रा करोना की वजह से प्रभावित हुई है। यह सच है कि चार धाम यात्रा रद्द होने से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर इसका गंभीर असर पड़ेगा। यहां बताना उचित है कि कोरोना की वजह से उत्तराखंड में अब तक कुल दो हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे हालात में चारधाम यात्रा शुरू करना काफी जोखिम भरा काम है।