महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले मेगा ऑक्शन को लेकर उत्साह चरम पर है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नीलामी का सबसे बड़ा आकर्षण बनी हुई हैं। मौजूदा और पूर्व कप्तान एलिसा हीली, मेग लैनिंग सहित कुल 23 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरुवार शाम 3:30 बजे दिल्ली में होने वाली नीलामी में उतरेंगी। यह ऑक्शन 2023 के उद्घाटन सीजन के बाद होने वाला पहला बड़ा आयोजन है।
इस बार हालांकि मेगन शुट्ट, सोफी मोलिनेयू और टाहलिया मैकग्रा नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन पहली बार नीलामी सूची में शामिल हुई हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रिजर्व प्राइस 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच तय किया गया है, जिसमें हीली, लैनिंग और फीबी लिचफील्ड शीर्ष श्रेणी में शामिल हैं।
WPL की सभी पाँच टीमें इस बार बड़े बदलावों की ओर बढ़ रही हैं, क्योंकि वे केवल पाँच खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाईं। दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की सीमा ने टीम संयोजन को और चुनौतीपूर्ण बनाया है। इस बार की रिटेन लिस्ट में चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों—एशले गार्डनर, बेथ मूनी, एलिस पेरी और एनेबल सदरलैंड—की मौजूदगी ने नीलामी से पहले ही चर्चा बढ़ा दी है।
इस मेगा ऑक्शन में 277 खिलाड़ी शामिल होंगी, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी हैं। कुल 73 स्लॉट खाली हैं और इनमें से अधिकतम 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं। इस बार पहली बार टीमों को राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड की सुविधा भी मिलेगी, जिससे नीलामी और दिलचस्प हो जाएगी।
डब्ल्यूबीबीएल के हालिया प्रदर्शन का असर बोली पर साफ दिखेगा। मेग लैनिंग, जिन्होंने WBBL 11 में धमाकेदार 327 रन बनाए, सबसे हॉट पिक मानी जा रही हैं। वहीं एलिसा हीली चोटों से जूझ रही हैं, इसलिए उनकी बोली को लेकर अनिश्चितता है। युवा सनसनी फीबी लिचफील्ड और ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहम भी बड़ी रकम से उतरने की क्षमता रखती हैं।
बढ़ी हुई पर्स राशि के चलते इस बार स्मृति मंधाना (₹3.4 करोड़) और एशले गार्डनर (₹3.2 करोड़) के रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना जताई जा रही है।