बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग में नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य भर में मतदाता उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी रोकने, सुशासन कायम रखने और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण की दिशा में निर्णायक साबित होगा।” शाह ने मतदाताओं से घुसपैठियों और नक्सलवाद को पनाह देने वालों को सबक सिखाने की भी बात कही।
इसी बीच, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पटना में मतदान कर कहा कि “यह लोकतंत्र का उत्सव है, हमें ‘पहले मतदान, फिर जल-पान’ के मंत्र को अपनाना चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार एक बार फिर सत्ता में लौटेगी।
**राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव** ने अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ पटना के एक बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि “14 नवंबर को नई सरकार बनेगी,” और महागठबंधन की जीत को लेकर विश्वास जताया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में वोट डालने के बाद कहा कि “अगर भारत में मंदिर नहीं बनेंगे तो पाकिस्तान में बनेंगे।” उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बुर्का पहने व्यक्ति की जांच होनी चाहिए।
भाजपा उम्मीदवार और मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा में वोट डालकर कहा कि “जनता झूठे वादों को समझती है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।”
उपमुख्यमंत्री **विजय कुमार सिन्हा** ने भी मतदान के बाद जनता से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग भाग लें। उन्होंने कहा, “यह समय बिहार के गौरव को बढ़ाने और उसे बदनाम करने वालों से मुक्त कराने का है।”
इस बीच पटना के बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार **नितिन नवीन**, मोकामा से राजद प्रत्याशी **वीणा देवी** और उनके पति **सूरजभान सिंह**, तथा केंद्रीय मंत्री **रामनाथ ठाकुर** सहित कई नेताओं ने भी मतदान किया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
बिहार में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।