छत्तीसगढ़ में बड़ा सरेंडर: 200 से अधिक माओवादी आज डालेंगे हथियार!

रूपेश समेत कई बड़े नक्सली होंगे आत्मसमर्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में शुक्रवार को नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। राज्य की भाजपा सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और रणनीतिक प्रयासों के तहत 200 से अधिक माओवादी कैडर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।

आत्मसमर्पण करने वालों में केंद्रीय कमेटी के सदस्य रूपेश उर्फ आसन्ना, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सक्रिय नक्सली भास्कर, राजू सलाम और नक्सली प्रवक्ता राणीता जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हैं। इस ऐतिहासिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा, बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज, और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आईजी सुंदरराज के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में माड़ डिवीजन के करीब 158 नक्सली शामिल हैं, जिनमें 70 नक्सली अपने हथियारों के साथ सरेंडर करेंगे। इसके अलावा कांकेर जिले में सक्रिय 50 नक्सलियों में से 39 हथियार डालने जा रहे हैं।

यह आत्मसमर्पण राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की प्रभावी रणनीति और भरोसेमंद नीति का परिणाम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण से बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर निर्णायक असर पड़ेगा और क्षेत्र में शांति एवं विकास की दिशा में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.