कुपोषण निवारण एवं एनीमिया घटौती हेतु रणनीति कार्यवाही कार्यक्रम अन्तर्गत दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

रामगढ़। महानिदेशक, झारखंड राज्य पोषण मिशन एवं निदेशक, समाज कल्याण के निर्देशानुसार दिनांक 19.5.25 को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखो के द्वारा किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि समर/CMAM एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत पोषण ट्रैकर में चिन्हित गंभीर कुपोषित(SAM/MAM)बच्चों का प्रबंधन विभिन्न चरणों के माध्यम से समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी के माध्यम से किया जायेगा। वर्ष 2022-23 से समर कार्यक्रम 12 जिलों में क्रियान्वित है अब शेष जिले जिसमें रामगढ़ भी है उनमे यह कार्यक्रम चलाया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि समर कार्यक्रम में निम्न गतिविधियां चलाई जाएंगी।

1. 06 माह से 59 माह के अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन।

2. जन्म से 06 माह के बच्चों में कुपोषण होने के खतरे की पहचान

3.जन्म से 59 माह के मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान ।

4.समर कार्यक्रम अन्तर्गत अनुश्रव्ण एवं मूल्यांकन।

समुदाय आधारित कार्यक्रम अन्तर्गत बिना चिकित्सीय जटिलता वाले अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से प्रबंधन किया जायेगा।

चिकित्सीय जटिलता या भूख की कमी वाले अति गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र रेफर किया जायेगा।

समर कार्यक्रम अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों का 11 चरणों में समुदाय स्तर पर पहचान एवं प्रबंधन निम्न रूप में किया जायेगा:-

सामुदायिक सहभागिता

विकास की निगरानी और जाँच।

अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए भूख का परीक्षण।

चिकित्सीय आकलन्।

देखभाल के लिए निर्णय लेना।

पोषण प्रबंधन

चिकित्सीय प्रबंधन।

पोषण स्वास्थ्य ,साफ सफाई की शिक्षा और अभ्यास।

आंगनवाड़ी पर फोलो अप और सेविका द्वारा गृह भ्रमण।

कार्यक्रम से डिस्चार्ज-ठीक होने पर या चार माह पूर्ण होने पर ।

डिस्चार्ज के बाद VHSND पर मासिक फोलो अप।

प्रशिक्षण में सभी सीडीपीओ ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीगण एवं महिला परवेक्षिकाएं उपस्थित थीं, प्रशिक्षण अनिमा नीलम भेंगरा, सीडीपीओ ,रेणुका कुमारी, ज्योति कुमारी, विजयलक्ष्मी,आशुतोश कुमार झारखंड राज्य पोषण मिशन के प्रतिनिधि के द्वारा दिया गया।

Leave a Reply