मुख्य अतिथि सुश्री अंबा प्रसाद ने योग को बताया अमृत जीवन

रामगढ़ । साहू भवन रामगढ़ में द्वितीय दिन झारखंड वैश्य समाज के तत्वाधान में योग शिविर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत संगठन के स्वामी कौशल देव जी महाराज और स्वामी विश्व देव जी महाराज के द्वारा विभिन्न बीमारियों हार्ट, कैंसर, लिवर, किडनी, गठिया, लकवा जैसे असाध्य रोगों के लिए विभिन्न प्रकार के योग की शिक्षा देते हुऐ सभी को योग से जुड़े रहने की सलाह दी। रोग से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भोजन के साथ-साथ योगासन का महत्वपूर्ण भूमिका जीवन में आवश्यक है
इस विषय पर सैकड़ो भक्तों के साथ स्वामी कौशल देव जी ने योग और औषधीय का विशेषता बतलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बड़का गांव के पूर्व विधायक माननीय सुश्री अंबा प्रसाद ने कहा कि योग जीवन का अमृत है जिसके स्वपान जीवन और शरीर का पुनर्निर्माण होता है। जगह-जगह पर पूरे भारत में योग शिविर का कार्यक्रम होना बहुत जरूरी है चुकी स्वस्थ रहने और निरोग रहने के लिए व्यायाम और योग योग से बेहतर और कुछ भी नहीं है। साहू धर्मशाला रामगढ़ में योग का कार्यक्रम में सैकड़ो लोग जिस प्रकार से योग शिविर में हिस्सा लिए हैं वह झारखंड के लिए स्वस्थ रहने का महत्वपूर्ण सभी के लिए संदेश है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास नित्य दिन करती हूं । श्रीमती सुशीला देवी और उपस्थित योगाभ्यास करते हुए सभी महिलाओं ने सुश्री अंबा प्रसाद को शाल उढा़कर, अंगवस्त्र पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया। झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदू गुप्ता, साहू भवन के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव बलराम साहू, झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय सदस्य सह मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष डोमन गुप्ता, केंद्रीय सदस्य सह रोनियार समाज के अध्यक्ष गजाधर साहू, योगाचार्य ठाकुर प्रसाद, योग शिविर के आयोजनकर्ता शिव शंकर साहू, झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा, झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय प्रवक्ता संतोष रंजन इत्यादि के द्वारा सुश्री अंबा प्रसाद को शाल उढा़कर एवं बुके देकर जोरदार स्वागत किया। प्रातः काल 5:00 से 7:30 बजे तक योग प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चला। योग शिविर दिनांक 20 मई 2025 तक प्रातः 5:00 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी। आज के मुख्य अतिथि सुश्री अंबा प्रसाद के द्वारा योगाचार्य स्वामी कौशल देव जी के द्वारा शाल उड़ाकर अंग वस्त्र देकर एवं बुके देकर मंच पर स्वागत किया गया। स्वामी कौशल देव जी एवं स्वामी विश्व देव जी को शाल उड़ाकर अंगवस्त्र एवं बुके देकर मंच के सारे लोगों ने जोरदार स्वागत किया। लक्ष्मी बरनवाल एवं कई माताएं बहने को बुके देकर सोल उड़ा कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में योग प्रभारी प्रमोद लाल जी को बुके देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में रामगढ़ जिला के विभिन्न जगहों से उपस्थित शशि भूषण, शिव शंकर मोदी, विनोद कुमार विकास कुमार मनोज कुमार महेश सोनी संजय बरनवाल विजय कुमार गुप्ता सुरेश साह, प्रमोद शाह, अरविंद प्रसाद दशरथ मोदी, डॉ रणधीर कुमार, किरण देवी अरुण अग्रवाल, जयप्रकाश, रविंद्र शाह, प्रमोद शाह, राजू अग्रवाल, डॉ रणधीर प्रसाद रामचरित्र वर्मा विनोद कुमार प्रदीप महतो अर्जुन राणा धर्मवीर अग्रवाल मुन्ना साहब उर्फ प्रमोद कुमार राजेश साहू रेखा देवी, रीना देवी, जयसवाल देवी, बबिता अग्रवाल इत्यादि शामिल हुए। और निशुल्क के लोग शिविर में जनता से लाभ उठाने हेतु आने का आग्रह किया गया।

Leave a Reply