रामगढ़ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन ने डॉ. शारदा प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम डॉ शारदा प्रसाद ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं आज की बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।
डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, कॉमर्स विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, को विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा संकायाध्यक्ष, कॉमर्स बनाए जाने के उपलक्ष्य में उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. शारदा प्रसाद, अध्यक्ष एवं सुरेश पी अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष, ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा सभी सदस्यों ने पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य एवं भविष्य में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की गई।
सुरेश पी अग्रवाल ने भविष्य में और ऊंचे पद पर पहुंचने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. शारदा प्रसाद ने कहा कि हम सभी उनके इस पद पर आसीन होने से गौरवान्वित हैं, यह रामगढ़ के लिए गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में सुंदरलाल, भारत भूषण श्रीवास्तव, डॉ. उमा सेन गुप्ता, डॉ. अंजु शर्मा, मनोज कुमार झा, तारा शंकर अग्रवाल, उत्तम कुमार इत्यादि सदस्य उपस्थित थे। सुरेश पी अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और तत्पश्चात सभा समापन की घोषणा की गई।