देहरादून। सत्र 2025 -26 हेतु राज्य सरकार द्वारा ग्रांट जारी करने के उपरांत भी तीसरे महीने बाद भी वेतन नहीं जारी किया जा रहा है, सरकार के सकारात्मक रूप के उपरांत भी अधिकारी स्तर पर इस तरह की फाइल में अनावश्यक रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।
ग्रुटा सचिव डॉक्टर डीके त्यागी ने आज वार्ता करते हुए बताया कि शिक्षक समुदाय बेहद आहत महसूस कर रहा है वर्तमान परिवेश में मार्च माह से अभी तक वेतन जारी नहीं किया गया है जबकि सरकार द्वारा ग्रांट जारी की जा चुकी है,शिक्षक समुदाय वेतन न जारी करने की दशा में सोमवार अर्थात 19 तारीख से विरोध प्रदर्शन शुरू कर रहा है,कॉलेज के समस्त कर्मचारी दायित्व का निर्वहन करते हुए 19 और 20 तारीख को काली पट्टी बांधकर नीतियों का विरोध करेगा, आगे की रणनीति 21 मई को बैठक आहूत कर निर्धारित की जाएगी ।समस्त महाविद्यालयों से ग्रुटा सचिव डॉक्टर डीके त्यागी ने अपील की है कि सभी इस आंदोलन में 19 और 20 तारीख को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करें और अपने दायित्वों का निर्वाह करें।