राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी समेत तीन की मौत, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर। कश्मीर में राजौरी के अतिरिक्त जिला के आयुक्त राज कुमार थापा और दो अन्य नागरिक पाकिस्तान की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में मारे गये गये हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वरिष्ठ अधिकारी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अधिकारी के आवास पर कल रात पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गयी। पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी में राजौरी शहर को निशाना बनाया।

उमर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राजौरी से बेहद दुखद समाचार है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है।” उन्होंने कहा, “कल ही वह उप मुख्यमंत्री के साथ थे और मैंने जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, वह उसमें भी शामिल हुये थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गयी। इस गोलाबारी में हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गयी। इस भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।” जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलाबारी में वृद्धि हुई है।

Leave a Reply