भुरकुंडा। बजरंग दल भुरकुंडा खंड के द्वारा 1 अप्रैल को आयोजित मंगला शोभा यात्रा के अवसर पर न्यू डॉन बास्को एकेडमी के बच्चों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी थी। नाट्य प्रस्तुति करने वाले सभी बच्चों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।तथा बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। 1 अप्रैल को मंगला शोभा के दिन भावपूर्ण मंचन ने उपस्थित जनसमूह को बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति कर भावुक कर दिया था और समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर गहरी सोच को प्रेरित किया था। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा गया था दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों के प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। समाज में जागरूकता फैलाने वाले ऐसे प्रयासों को देखते हुए बजरंग दल ने न्यू डॉन बास्को एकेडमी के बच्चों को शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया।कार्यक्रम में रामगढ़ दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सह विहिप भुरकुंडा पालक अनामिका श्रीवास्तव, स्कूल के प्रिंसिपल अंगद कुमार ,मंगला शोभा यात्रा के अध्यक्ष रहे सोनू कुमार, बजरंग दल भुरकुंडा संयोजक नन्द किशोर राम, अजित सिंहा, सूरज करमाली,अंजू ठाकुर, अभिषेक पटेल , सूरज कुमार उपस्थित थे।