पट्टाधारक को भूमि समतलीकरण करने नहीं दे रहा है वनविभाग

कोलेक्टर के नाम पर किया गया शिकायत
रायगढ़। जिला के गोपालपुर पंचायत के मिसिर सोरेन को वर्ष 2020 को दो एकड़ वनभूमि का पट्टा दिया गया था।लेकिन भूमि समतलीकरण करने गए पट्टा धारक के जमीन पर कार्य कर रहे ट्रेक्टर को वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने विगत 9 अप्रैल को जप्त कर लिया है।
उक्त घटना की शिकायत आज माकपा ने डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा से की।
उकताशय की जानकारी माकपा के जिला सचिव समयलाल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
ज्ञापन में वन विभाग के अधिकारियों पर उचित कार्यवाही कर पीड़ित पक्ष को न्याय देने की मांग किया गया है।
माकपा नेता ने वन विभाग के अधिकारियों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि पट्टा धारकों को भूमि में कृषि कार्य करने से रोकना पूरी तरह गलत है।जिस आदिवासी परिवार को कृषि कार्य के लिए भूमि का पट्टा दिया गया है उनकी जमीन को वन विभाग चोर दरवाजे से हड़प लेना चाहती है।
माकपा नेता ने कहा कि यह वनाधिकार कानून का खुले आम उल्लंघन है।वनविभाग उस जमीन को हथियाने की साजिश रच रहा है।
माकपा नेता ने कहा कि वनविभाग जल्द से जल्द जब्त लिए गए ट्रैक्टर को मालिक को सुपुर्द करे और मिसिर सोरेन के भूमि को समतलीकरण करने में बाधा उत्पन्न न करें।
प्रतिनिधिमंडल को जिला प्रशासनिक अधिकारी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में समय लाल यादव,नारायण प्रसाद सोरेन और सुखरंजन नंदी मौजूद थे।

Leave a Reply