राधा गोविंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
रामगढ़। शनिवार को राधा गोविंद विश्विद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा महोत्सव साप्ताहिक 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए और आज इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने विश्व बौद्धिक संपदा महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सचिव प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीआईटी मेसरा के प्रोफेसर कौशिक कुमार द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कौशिक कुमार ने पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी साझा की। इससे पूर्व डॉ प्रियांक सक्सेना बी आई टी मेसरा द्वारा क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन पर व्याख्यान दिया। डॉ प्रियांक सक्सेना ने इस व्याख्यान में अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन को विस्तार से प्रतिभागियो को बताया, जिसमे माइनिंग इंडस्ट्री में स्मोक डिटेक्शन, मेडिकल इंडस्ट्री में कैंसर डिटेक्शन, डिफेंस इंडस्ट्री में बिना नेटवर्क के मेसैज भेजना, गार्बेज डिटेक्शन पर अपने इनोवेशन प्रस्तुत किया। इस पूरे सप्ताह में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे डिबेट कम्पटीशन, क्विज, निबंध लेखन, ग्रुप डिस्कशन इत्यादि शामिल है। विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ)अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया।
फैक्लटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं डॉ विश्व दीपक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। विभाग के सभी व्याख्याता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मौके पर विभाग के सभी व्याख्यातगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।