उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी में गुरुवार को बच्चों के बीच स्वेटर बांटने की घटना सामने आई

गिरिडीह (बिरनी प्रखंड)। अप्रैल की तपती दोपहरों में जब पारा 42 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है और स्कूलों के समय में बदलाव की बात हो रही है, उसी दौरान बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी में गुरुवार को बच्चों के बीच स्वेटर बांटने की घटना सामने आई। विद्यालय के शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समिति ने बच्चों को पिछले वर्ष से लंबित स्वेटर वितरित किए, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी फैल गई। उनका कहना है कि इस भीषण गर्मी में स्वेटर का वितरण न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि यह प्रशासनिक लापरवाही का भी प्रतीक है।

Leave a Reply