विश्व हिंदू परिषद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का किया कड़ा विरोध

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर का पुतला दहन किया गया।

जिहादी दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, कुल 28 हिन्दू पर्यटकों को धर्म पुछकर चुन-चुन कर गोली मारा: छोटू वर्मा

रामगढ़। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विश्व हिन्दू परिषद रामगढ़ ने बुधवार को कड़ा विरोध किया है। विश्व हिन्दू परिषद रामगढ़ जिला के द्वारा आंतकी हमले का विरोध करते हुए रामगढ़ के सुभाष चौक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते हुए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाकर पाकिस्तान का विरोध किया। साथी पाकिस्तान को खुली चुनौती दी। साथी पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए मौन धारण रखा गया। विश्व हिंदू परिषद के रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा ने कहा कि कश्मीर की वादियां एक बार फिर जिहादी दहशतगर्दों की गोलियों से थर्रा उठी, जिहादी आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम हिन्दू पर्यटकों का नरसंहार किया है,जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे,उसी वादी में जिहादी दहशतगर्दों ने पर्यटकों का पहले धर्म पूछा और फिर मौत के घाट उतार दिया, आतंकवादियों ने सिर्फ हिन्दू पर्यटकों को धर्म पुछकर गोली मारकर हत्या कर दिया।साथ ही जिहादी आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों के गुप्तांगों को देखकर गोली मारी।
जिहादी आतंकवादियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया,किसी पत्नी के आंखों के सामने आतंकवादियों ने पति को गोली मार दी, किसी की आंखों के सामने परिजन को मार दिया,जिहादी दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, कुल 28 हिन्दू पर्यटकों को धर्म पुछकर चुन-चुन कर मारा, जिहादी आतंकवादियों ने दहशतगर्दी का ऐसा खौफनाक खेल खेला गया कि सुनकर किसी की भी रूह कांप उठे, चश्मदीदों ने जो देखा और उन पर जो गुजरी आतंकियों की गोली से जो बच गए,उनकी आपबीती कलेजा चीर देने वाली है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है कि हिंदू 28 हिन्दू पर्यटकों को चुन चुन कर गोली मारने वाले जिहादी आतंकवादियों को बहुत जल्द भारतीय सेना मौत के घाट उतार देगी।पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि शेखर सिंह, गौतम महतो, राजेश ठाकुर,अवधेश वर्मा, धर्मेंद्र साव भोपाली, अखिलेश सिंह, पब्बी चंद्रवंशी, अभय यादव, विजय गोयंका, बंटी गुप्ता, शशि सिंह, विनय सिंह, राकेश प्रसाद, विजय कुशवाहा, विनय कुशवाहा, सोनू वर्मा, छोटू चंद्रवंशी, अतुलेश सिंह, सुजीत सोनकर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply