चितरपुर में झारखण्ड राज्य वुशू एसोसिएशन के तहत जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता संपन्न
रजरप्पा। जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर परिसर में रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्नातक चितरपुर महाविद्यालय के भावी सचिव साहिल अनवर, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. संज्ञा,एपेक्स स्कूल के डायरेक्टर भागीरथ महतो श्री राम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल jउपेंद्र कुमार महतो, के अलावे रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव सह राष्ट्रीय जज गौरीशंकर महतो सह सचिव तपेश्वर महली , महाविद्यालय के व्याख्याता गण के साथ एपेक्स स्कूल के खेल प्रभारी आनंद तिग्गा एवं एस एस डीएवी स्कूल लारी के खेल प्रभारी मनीता कुमारी उपस्थित रहे । खेल खुद प्रतियोगिता मंच का संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो. निरंजन महतो के द्वारा किया गया इस खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि साहिल अनवर ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ खिलाड़ियों के अंदर अनुशासन के भावना जागृत होता है भविष्य में खिलाड़ियों को आगे लगन और मेहनत से आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही साथ अतिथियों ने कहा कि भविष्य में इससे बड़ी प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने के लिए खिलाड़ियों को हमेशा मदद करने का काम करता रहूंगा, उज्जवल भविष्य की कामना किया।
प्रतियोगिता में पूरे जिले से 100 से ज्यादा वुशू खिलाड़ियों ने भाग लेकर ओवरऑल चैंपियन 55 अंको के साथ रजरप्पा वुशू एकेडमी दूसरे स्थान पर 39 अंकों के साथ श्री राम पब्लिक स्कूल रजरप्पा मोड* और तीसरे स्थान पर 30 अंको के साथ एस एस डीएवी स्कूल लारी रहा ।
परिणाम :- खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड सिल्वर एवं ब्राउन मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम को प्रथम शील्ड पुरस्कार दिया एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार में शील्ड प्रदान किया गया शील्ड देकर
बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग
U 22 kg
प्रथम सूरज कुमार, स्वाति कुमारी
द्वितीय शंकर कुमार,
निधि कुमारी, तृतीय आशा कुमारी
U 24kg प्रथम लीलावती कुमारी द्वितीय खुशी कुमारी तृतीय पारी कुमारी
U 26 kg प्रथम बादल कुमार द्वितीय आशीष कुमार तृतीय ऋतिक कुमार।
U 30 kg प्रथम अभिषेक कुमार, आंचल कुमारी, द्वितीय अर्जुन कुमार रिया कुमारी ,तृतीय शुभम कुमार, झिलमिल कुमारी,
U 30 kg प्रथम रूपेश चौधरी, शोभा कुमारी, द्वितीय चंदन कुमार,धन प्रिया कुमारी, तृतीय लक्ष्मण कुमार, लक्ष्मी कुमारी
U 34 kg प्रथम मनीष कुमार द्वितीय अशोक कुमार तृतीय निशांत कुमार,
U 39 kg प्रथम मनीष कुमार लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय सनी कुमार प्रियंका कुमारी, तृतीय सुदेश कुमार सृष्टि कुमारी
U 42 kg प्रथम श्लोक कुमार नैंसी कुमारी द्वितीय साहिल बेदेया, रिचा कुमारी तृतीय धीरज कुमार प्रिया कुमारी।
U 48kg प्रथम बादल कुमार द्वितीय देव कुमार।
56 kg से ज्यादा
प्रथम मोनू कुमार द्वितीय इमखान, तृतीय निषेक कुमार।
जूनियर प्रतियोगिता में
U 42kg
प्रथम विपुल कुमार द्वितीय जयदीप कुमार, तृतीय नितेश कुमार।
U 48kg प्रथम अमन कुमार द्वितीय सौरव कुमार तृतीय सुमित कुमार
U 56kg प्रथम सरवन कुमार द्वितीय जीतू कुमार तृतीय आदित्य कुमार
60 kg से ज्यादा, प्रथम कृष्णा सिंह द्वितीय समीर भुइंया तृतीय ज्ञान गौरव,
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय जज सह जिला सचिव गौरी शंकर महतो, राष्ट्रीय जज चंद्रशेखर राम करमाली, शैलेंद्र करमाली, खुशी कुमारी परी कुमारी ,राधिका कुमारी के अलावे चितरपुर कॉलेज के प्रो ज्योति कुमारी,प्रो अंजनी करमाली प्रो कुरुत्लेन,प्रो उत्तम कुमार, प्रो रेवालाल पटेल, प्रो अंजू करमाली, प्रो जूही उपाध्याय,प्रो शबाना अंजुम प्रो नगमा सहित कई मौजूद थे।