देहरादून। खनन कार्य के अध्यन के लिए हिमाचल प्रदेश का एक उच्च स्तरीय चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के दौरे पर है,
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कमलेश पंत अपर मुख्य सचिव , हिमांचल सरकार कर रहे है, उनके साथ हिमाचल प्रदेश वन निगम के प्रबंध निदेशक, क्षेत्रीय निदेशक तथा प्रभागीय प्रबंधक है ।
उत्तराखंड सरकार द्वारा गत वर्षों में खनन से एक अच्छा राजस्व अर्जित किया है, आरक्षित वन क्षेत्र में वन विकास निगम द्वारा कार्य किया जाता है । वर्तमान में वन विकास निगम द्वारा प्रदेश की 10 बड़ी नादियों में सफलता पूर्वक उपखनिज चुगान कार्य किया जा रहा है, जिस कारण वन निगम लाभ अर्जित करने के साथ साथ , राज्य एवं केंद्र सरकार को अच्छा राजस्व दे रहा है। वन विकास निगम द्वारा आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर खनन कार्य किया जा रहा है, सॉफ्टवेर का उपयोग कर मानव प्रतिभाग कम किया गया है साथ ही वाहनो पर RFID लगाकर वाहनो की ट्रेकिंग की जाती है , जिस कारण अवैध खनन पर प्रतिबंध लगा है एवं राजस्व में वृद्धि हुई है।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा उत्तराखंड की सबसे बड़ी नदी गौला का भ्रमण किया गया एवं कार्य प्रणाली को समझा।
वन विकास निगम के देहरादून स्थित मुख्यालय में प्रबन्ध निदेशक वन विकास निगम श्री जी एस पाण्डे द्वारा प्रतिनिधि मंडल को प्रेजेंटेशन के माध्यम से खनन प्रक्रिया एवं आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियों व प्रक्रियाओं के विषय में विस्तार से बताया।
अंत में प्रतिनिधि मंडल द्वारा वन विकास निगम द्वारा किए जा रहे खनन कार्य की प्रशंसा की उनके द्वारा कहा गया कि वन विकास निगम की बेहतर एवं आधुनिक कार्य प्रणाली से वह बहुत प्रभावित हुए है, हिमांचल प्रदेश भी इस प्रकार कार्य करना चाहता है । इसलिए अध्यन दल उत्तराखंड आया है । अंत में उनके द्वारा वन विकास निगम व उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया।