गढ़वा के हरैया गांव में चार मासमू बच्चियों की डूबने से मौत

गढ़वा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के हरैया गांव में चार मासमू बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चारों बच्चियां नहाने गई थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। इसे लेकर पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर परिजनों से मुलाकात भी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि “गढ़वा प्रखंड के हरैया गांव में चार मासूम बच्चियों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत की ख़बर ने मन को झकझोर कर रख दिया। सदर अस्पताल पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंटकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”

Leave a Reply