तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूल भवन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे छात्र और शिक्षक

भुरकुंडा। रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू-रामगढ़ फोरलेन मार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर स्कूल भवन से जा टकराया। हादसा उस समय हुआ जब उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलकुदरा के छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाओं में प्रवेश कर चुके थे। घटना सुबह 08:40 बजे के करीब हुई, जब तेज गति से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर स्कूल परिसर में घुस गया और मुख्य प्रवेश द्वार सहित स्कूल भवन की दीवार को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर (नंबर NL 01 G 9631) रामगढ़ की ओर जा रहा था और बासल थाना क्षेत्र के निकट तेज मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई। स्कूल भवन को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही बिजली के खंभे और अन्य निर्माण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विद्यालय प्रशासन के अनुसार लगभग साठ से सत्तर लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनोद राम रवीदास ने बताया कि घटना के समय स्कूल में बच्चे पहले ही कक्षाओं में प्रवेश कर चुके थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी इस मार्ग पर कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिससे स्कूल की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

प्रधानाध्यापक ने स्थानीय प्रशासन से स्कूल की सुरक्षा के लिए उचित बैरिकेडिंग लगाने और ड्राइवर-स्वामी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन ने प्रशासन से मांग की है कि पतरातू-रामगढ़ फोरलेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a Reply