कार्यक्रम के दौरान डॉ नीतेश कुमार द्वारा विद्यालय के बच्चों के दांतों की जांच करते हुए दांतों की सफाई हेतु जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दांत की सफाई कैसे की जाय ताकि दांतों को उम्र भर स्वस्थ रखा जा सके। बच्चों को ओरल हेल्थ कीट प्रदान करते हुए उन्हें ब्रश करने के तरीके से अवगत कराया गया । कार्यक्रम के दौरान डॉ नीतेश कुमार एवं तम्बाकू परामर्शी विनय शर्मा ने छात्र – छात्राओं को तंबाकू से होने वाली हानि से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि किस तरह यह हृदय के बीमारी के साथ कैंसर से लोगो को प्रभावित कर रहा है। तम्बाकू से प्रत्येक वर्ष भारत में लगभग 13.5 लाख लोग अपनी जान गवा रहे हैं जो देश के लिए बड़ी हानि है। कार्यक्रम के दौरान FLC प्रदीप दास एवं NCD टीम मौजूद रही।