महिला सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन और उसके सुरक्षा उपकरण का वितरण

गोला। प्रखंड कार्यालय गोला में बाल विकास परियोजना में 167 सेविकाओं और महिला सुपरवाइजरों के बीच सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन के साथ एडॉप्टर,टेम्पलेट ग्लास, पाउच और बैक कवर का वितरण भी किया गया। विभाग द्वारा सभी सेविकाओं को पोषण ट्रेकर ऐप, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाभुकों का वेरिफिकेशन तथा अन्य संचालित योजनाओं का ऑनलाइन माध्यम से एंट्री करने के लिए स्मार्ट फोन दिया गया है ताकि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाएं सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके। पूनम देवी, दीपशिखा, विजय लक्ष्मी, अनीता देवी, नाज तबस्सुम, रमा देवी आदि सेविकाओं और विमला कुमारी, चित्रलेखा, उषा प्रसाद सुपरवाइजरों को स्मार्टफोन वितरण किया गया।

Leave a Reply