रामनवमी जुलूस: मुस्लिम समुदाय ने आपसी सद्भाव और भाईचारगी की मिसाल पेश की

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पिलायी शरबत

मनोज कुमार झा

चितरपुर । रामनवमी जुलूस के दौरान गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला।मुस्लिम समुदाय के लोगों व समाजसेवियों द्वारा आपसी सद्भाव और भाईचारगी की मिसाल पेश की. चितरपुर के बाजार टांड़ और दारुल मोताला इमाम बाड़ा के समीप स्टॉल लगा कर रामनवमी जुलूस में शामिल रामभक्तों का स्वागत किया गया और पानी, शरबत, कोल्डड्रिंक पिलाया गया. वहीं रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कांग्रेस नेता शहजादा अनवर को बैज लगा कर व भगवा पट्टा पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर कांग्रेस नेता जकाउल्लाह, प्रखंड अध्यक्ष एहसान उल्लाह, सना उल्लाह, उप प्रमुख अरशद उल्लाह, मो साजिद, अनवर सलीम, फैयाजुल होदा, मो समीउल्लाह सहित कई मौजूद थे.

रजरप्पा प्रोजेक्ट और बड़कीपोना में निकला रामनवमी जुलूस

रामभक्तों को शरबत, कोल्डड्रिंक पिलाते मुस्लिम समुदाय के लोग.

डीसी, एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा

रामनवमी जुलूस को लेकर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार चितरपुर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने रामनवमी जुलूस का जायजा लिया. साथ ही महासमिति के लोगों से मिलकर आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाने की बात कही. डीसी, एसपी ने विधि और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों ने जुलूस में शामिल लोगों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया.

लाठी और तलवार बाजी का करतब दिखाया गया

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना, रजरप्पा प्रोजेक्ट सहित कई जगहों में रामनवमी पर्व का जुलूस निकाला गया. जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग अस्त्र शास्त्र के साथ जुलूस में शामिल हुए. लोगों ने जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाये. वहीं क्षेत्र के अखाड़ों में लाठी और तलवार बाजी का करतब दिखाया गया। कई जगहों पर शरबत व प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply