लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए ‘सांप्रदायिक सियासत’ कर रही है।
महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की जान गयी थी
सपा प्रमुख यादव ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में मारे गये हिंदू श्रद्धालुओं और गुम हुए हिंदुओं की संख्या बताने से बचने और मुआवज़ा देने से बचने के लिए भाजपा सरकार साम्प्रदायिक सियासत कर रही है।”
उन्होंने कहा कि भाजपाई अपनी विफलता और नाकामी को छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यादव ने कहा,“जो नहीं रोक सकती किसी का तिरस्कार, वो कुछ और भले हो पर हो नहीं सकती सरकार।निंदनीय!” पुलिस के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की जान चली गयी थी।