गोला में बजरंग दल ने भव्य एवं दिव्य मंगला शोभायात्रा निकाली,उमड़ी रामभक्तों की भीड़

जय श्री राम और भारत माता की जय घोष से गूंज उठा गोला

गोला।विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल गोला के द्वारा मंगलवार को गोला प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू नववर्ष एवं श्री रामोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगला शोभायात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल और आजसू युवा नेता पियुष चौधरी उपस्थित रहे।मंगला शोभा यात्रा में गोला प्रखंड क्षेत्र के 21 पंचायतों के हजारो रामभक्त शामिल हुए। मंगला शोभा यात्रा गोला प्रखंड क्षेत्र के चक्रवाली गांव दुगा मंदिर से प्रारंभ होकर मगनपुर,सोसो कलां, धमनाटांड ,हेतमपुर , मठवाटांड,गोला डीवीडी चौक से रजरप्पा चौक होते हुए रामगढ़ के प्रस्थान किया। मंगला शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बाईक में सवार, महिला ,पुरुष मंगला शोभा यात्रा में शामिल हुए। मठवाटांड से गोला थाना तक मंगला शोभा यात्रा में शामिल रामभक्त पैदल गाजे बाजे के साथ झूमते आए। जगह-जगह रामभक्तों ने दंड और लाठी का प्रदर्शन किया।इस दौरान जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं के द्वारा रामभक्तों के लिए शरबत और चना गुड़ का व्यवस्था कर रामभक्तों की सेवा में लगे रहे।पूरा गोला क्षेत्र में भगवा ध्वज लगाया है, यात्रा में शामिल रामभक्तों ने भगवा ध्वज,सरना ध्वज और तिरंगा झंडा लहराया। महाकुंभ के जैसा रामभक्तों का महासंगम देखने को मिला।मंगल शोभायात्रा यात्रा के दौरान गोला पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।इस अवसर पर मुख्य रूप से बंजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार,मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र इस,आशिष शर्मा, रंजित साव,रामा करमाली, विक्की स्वर्णकार,सनी महतो, राॅकी नायक,सुभाष नायक, ममता सोनी,प्रेम प्रजापति सहित सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply