भुरकुंडा में निकलीं आकर्षक झांकियां, हजारों राम भक्त हुए शामिल

भुरकुंडा, रामगढ़। रामनवमी के पावन अवसर पर भुरकुंडा में श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। लक्ष्मी टॉकीज के निकट ऐतिहासिक रामनवमी मैदान में निकलीं भव्य झांकियों और धार्मिक जुलूसों ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

राम जी से बढ़ के ना… जय श्रीराम

रामनवमी महोत्सव में ‘जय श्रीराम’, ‘बोलो-बोलो बजरंगबली की जय’, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालु महावीरी पताकाएं लिए पूरे जोश व उल्लास के साथ जुलूस में शामिल हुए।

गांव-गांव से पहुंचे श्रद्धालु, 16 अखाड़ों की रही भागीदारी

भदानीनगर, सौंदा डी, लपंगा, रिवर साइड, पटेलनगर, चिकोर, जवाहर नगर, भवानीनगर सहित कई गाँवों से राम भक्तों ने महावीर पताकाओं के साथ भाग लिया। कुल 16 से अधिक अखाड़ों की भागीदारी ने आयोजन को भगवामय बना दिया।

आकर्षक झांकियों में दिखा श्रीराम का पराक्रम और संस्कृति का संगम

भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, माता सीता, महिषासुर मर्दिनी जैसी झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में पौराणिक दृश्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

करतबों ने बढ़ाया उत्सव का रोमांच

युवा खिलाड़ियों ने परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों और लाठी, तलवारबाज़ी जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को खूब रोमांचित किया। आयोजन स्थल पर भव्य लाइटिंग ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया।

प्रशासन रहा मुस्तैद, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

रामनवमी के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए। ड्रोन कैमरे से भीड़ पर नजर रखी गई। पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी सहित भदानीनगर ओपी और बासल थाना की टीम मौके पर तैनात रही।समाजसेवियों और नेताओं के विचार

समाजसेवी दिलीप अग्रवाल ने कहा, “रामनवमी हमारी संस्कृति और सौहार्द का उत्सव है। इस पर्व के माध्यम से भुरकुंडा क्षेत्र एक नई मिसाल पेश करता है।”

युवा नेता प्रहलाद पांडेय ने कहा, “रामनवमी जैसे आयोजनों से युवाओं को नेतृत्व, समर्पण और सामाजिक सेवा की प्रेरणा मिलती है।”

भक्ति सेवा में जुटे रहे संस्थान और स्वयंसेवी

साई मंदिर समिति धुरकुंडा, स्वर्णकार संघ, रामनवमी पूजा समिति बिरसा चौक, राष्ट्रीय सेवा मंच आदि संस्थाओं ने शरबत, पानी, प्रसाद और भोजन की व्यवस्थाएं कीं।

विविध मंचों से हुए संबोधन, सम्मानित हुए विजेता

मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल व विधायक रोशन चौधरी ने आयोजन को सफल बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। वहीं विजेता अखाड़ों और झांकी समितियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए।

रामनवमी बना एकता और सौहार्द का प्रतीक विधायक रोशन चौधरी ने कहा, “यह पर्व सभी समुदायों को जोड़ने और प्रेम का संदेश देने वाला है।”

Leave a Reply