सारूबेरा पुराना हनुमान मंदिर में रामनवमी की पूजा धूमधाम से मनाई गई

सोमवार को लगेगा खिचड़ी का भोग

कुजू ।सर्किट हाउस के पास स्थित सारूबेरा के पुराना हनुमान मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी की पूजा धूमधाम से मनाई गई। रात्रि 12:00 बजे के बाद हनुमान मंदिर में रामनवमी की पूजा विधि विधान के साथ पंडित शिवकुमार झा संपन्न कराया। रविवार को सुबह 7:00 से पूजा प्रारंभ की गई और भक्तजनों के द्वारा पताका लाया गया, जिसे विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद हनुमान के पताका को ध्वजारोहण के रूप में गाड़ा गया। यजमान के रूप में संजय कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी आशा देवी पूजा की। सुबह से हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा और भक्तजन अनुशासित रूप में लाइन में खड़ा होकर पूजा किया। पूजा संपन्न होने के बाद भक्ताजन मंदिर का प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर को गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं तेज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा और भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण भक्त जनों के बीच किया जाएगा। शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस भी निकल जाएगा। प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस की व्यवस्था की गई जो अपने ड्यूटी में तैनात दिखे। रामनवमी पूजा को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक कुमार महेश सिंह, नवल महतो, अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पारस महतो, सचिव संजय कुमार, सहसचिव प्रकाश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं इंदल सिंह, अशोक प्रसाद, भीम प्रसाद, राजन शर्मा,’ ,लखन करमाली, अशोक राणा,नीलेंदु झा, चेतन कुमार सोनू कुमार, धनंजय सिंह सहित अन्य कमेटी के सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूजा समिति के संरक्षक कुमार महेश सिंह ने अपने बयान में कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र आदर्श का रहा है और उनके बताएं मार्ग पर चलने से समाज का कल्याण होगा। भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा गया है और उनके भक्त हनुमान प्रभु श्री राम के नजर में सर्वश्रेष्ठ भक्त माने जाते हैं। समाज देश एवं विश्व को प्रभु श्री राम के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं तेज प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम पूरे विश्व के लिए आदर्श के रूप में माने जाते हैं और उनके प्रेरणा से हम समाज का विकास कर सकते हैं। संरक्षक कुमार महेश सिंह एवं अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने रामनवमी के इस विश्व अवसर पर पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दिया और उनके प्रगति की कामना की है। इसके अलावा पूजा को सफल बनाने में राजन कुमार मनोज श्रीवास्तव,,ओम सिंह राजपूत, राहुल कुमार, सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।

Leave a Reply