पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार, बॉलीवुड ने नम आंखों से दी विदाई, पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का कल निधन हो गया। आज सुबह जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अमिताभ बच्चन, प्रेम चौपड़ा, अभिषेक बच्चन और राजपाल यादव समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने मनोज कुमार को नम आखों से अंतिम विदाई दी।

इस दौरान अभिनेता राजपाल यादव ने मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “वे भारत के विश्व कला रत्न हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वे भारतीय फिल्म निगम के रत्न हैं और हमेशा रहेंगे, उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।”

प्रेम चोपड़ा ने अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, “मैं शुरू से ही उनके साथ था। हम साथ में ‘शहीद’ फिल्म में थे, जो हिट फिल्मों में से एक है… हमने कई फिल्मों में साथ काम किया… वह फिल्म बनाते समय कभी समझौता नहीं करते थे…”

संगीतकार अनु मलिक ने अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, “…वह एक सच्चे देशभक्त थे… उन्होंने जो भी फिल्में बनाईं, वह समाज और देश के हित के लिए बनाईं। ऐसे लोग बार-बार नहीं आते। मैं बस इतना कहूंगा कि मनोज कुमार जी की फिल्मों, गानों, निर्देशन से प्रेरणा लें… मैं बहुत भावुक हूं, पूरा देश इस समय बहुत भावुक है।”

Leave a Reply