सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज गुरुवार को हवन पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 आरंभ हुआ।जिसमें मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद शामिल हुए।इस दौरान विधिवत रूप से पंडित राजकुमार पाण्डेय द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या एंव भैया-बहनों ने सस्वर भक्तिपूर्ण वातावरण में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया।नवीन सत्र की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक वातावरण में करने से विद्यार्थियों में नए उमंग और उत्साह का संचार हो इस शुभेच्छा के साथ विद्यालय की आचार्या ललिता गिरि , डॉ गायत्री कुमारी ,अमृता चौधरी,गायत्री कुमारी,ममता कुमारी, पूनम सिंह,शम्मी राज,शशि कान्त,शेखर कुमार, अमरदीप नाथ शाहदेव, श्वेता पंडा,देव कुमार,गौतम जी,दुर्गा प्रसाद महतो,रोहित राज,लोकेश कुमार,कुंदन मिश्रा एवं अन्य सभी आचार्य-आचार्या ने भी हवन-पूजन में भाग लेकर मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी। उन्होंने नवीन सत्र में नवीन उत्साह एवं उमंग के साथ अध्ययन-अध्यापन का संकल्प लिया। मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इसके साथ ही 04 अप्रैल से विधिवत कक्षाएं प्रारंभ होगी।