तीन दिवसीय हरिकीर्तन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो

चाणक्य मंत्र संवाददाता

गोला। प्रखंड के ऊपरबरगा पंचायत अन्तर्गत सुथरपुर में तीन दिवसीय हरिकीर्तन के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो शामिल हुए और श्रीहरि के श्री चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया साथ ही क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन कमिटी के द्वारा पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो का स्वागत किया गया।

कीर्तन में उपस्थित ग्रामवासियों को उन्होंने संबोधित किया। मौके पर मनोज कोटवार, ओम प्रकाश गुप्ता, गौरी शंकर महतो, दिलीप कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, शंभु महतो, मुकेश महतो आयोजन कमिटी के अध्यक्ष नागेश्वर महतो, सचिव सूरज महतो, कोषाध्यक्ष रविभूषण महतो, सदस्य भुनेश्वर महतो, मनेस राम महतो, रिझू महतो, प्रकाश महतो, धनीराम महतो, जनार्दन महतो, कामदेव महतो, लालू करमाली, जयपाल सिंह मुंडा, जगमोहन मुंडा, मनोहर रजवार, शिवनंदन मास्टर,कमलकांत सिंह घटवार, गोबिंद घटवार, सुरेन घटवार रणधीर सिंह घटवार, फागू महतो, संदीप महतो, बिमलेश महतो, बिरोज महतो, कामेश्वर महतो, टीपू महतो, दिलीप गंजु, कृष्णा भोगता, लोबिन भोगता सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply