संथाल ब्यूरो चीफ कौशल कुमार
दुमका। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग के तहत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बताया गया कि राज्य योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना अंतर्गत ट्रैक्टर का वितरण कृषकों महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच किया जाना है। इसके अलावा कृषकों, महिला स्वंयं सहायता समूहों एवं अन्य लाभुकों के लिए राज्य योजना अंतर्गत 600 पंपसेट 35 मिनी ट्रैक्टर सहित पांच अलग-अलग कृषि यंत्रों का विवरण भी किया जाना है।
इस योजना के तहत जिला के किसान छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना का कृषि उपज में बढ़ोतरी, साथ ही समय की बचत एवं आय में वृद्धि कर सकते है।साथ ही केंन्द्र प्रायोजित एसएमएएम (SMAM) योजना तहत 10 मिनी ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र का विवरण होना है।
बैठक के दौरान उपायुक्त के दारा बताया गया कि आधुनिक युग में कृषि यांत्रिकीकरण एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें यंत्र विशेषकर ट्रैक्टर एवं उनके द्वारा चालित सहायता कृषि यंत्रों की सहायता से कृषि कार्य को बहुत हद तक आसान बनाया जा सकता है। उन्होंनें कहा कि उपरोक्त तीनों योजनाएं जिले के किसानों के लिए काफी मददगार होगी और इसका लाभ लेकर किसान समय, परिश्रम आदि की बचत के साथ आमदनी में भी वृद्धि ला सकते है।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को उपरोक्त योजनाओं के तहत लक्ष्य अनुरूप अधिक से अधिक किसानों एवं महिला स्वयं सहायता समूह को लाभन्ति करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे जेएसएलपीएस डीपीएम को स्वंयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार करने, छोटे कृषि यंत्र बैंक की स्थापना कर रोजगार संवर्धन हेतु प्रेरित करने, के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी,भूमि संरक्षण पदाधिकारी जिला उद्याान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी,डीपीएम जेएसएलपीएस व अन्य उपस्थित थे।