बच्ची से रेप,मामला रफा दफा कराने में जुटी पुलिस

कांग्रेस ने उठाया मुद्दा, सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग

देहरादून। राजपुर रोड क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। प्रभावित बच्ची की मां ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इस बारे में पत्र लिखकर इंसाफ की मांग भी की है। पीड़िता कक्षा 6 की छात्रा है और उसकी उम्र 12 साल है। पीड़िता की मां के मुताबिक राजपुर थाने में कोरा कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं। ताकि मामले को रफा-दफा करवाया जा सके। पीड़िता के मां के मुताबिक आरोपी एक नेता का करीबी है। नेता पुलिस के साथ मिलकर मामले को रफा दफा करने में लगा हुआ है। इधर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि जो लोग सत्ता के नशे में गलत कृत्य करने वालों का साथ दे रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और गरीब बच्ची को न्याय मिलना चाहिए।

Leave a Reply