राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ , झारखंड में प्रथम दीक्षांत समारोह 2025 भव्य रूप में आयोजन हुआ

शिक्षा के द्वारा ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास संभव है: माननीय रविन्द्र नाथ महतो ,झारखंड विधानसभा अध्यक्ष

दीक्षांत समारोह सिर्फ एक शैक्षिक यात्रा का समापन नहीं होता है बल्कि, यह उस समर्पण ,मेहनत और संघर्ष का सम्मान होता है, जो आपने इन वर्षों में की है : कुलाधिपति श्री बी एन साह

रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित खेल मैदान में प्रथम दीक्षांत समारोह 2025 भव्य रूप में आयोजन हुआ।
राधा गोविंद विश्वविद्यालय पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया,जो संस्थान की यात्रा में गौरवपूर्ण और भावनात्मक क्षण होगा।
एनसीसी कैडेट्स और विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा भव्य शैक्षणिक शोभा यात्रा एवं झारखंड की संस्कृति पर आधारित संगीत एवं नृत्य द्वारा सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत हुआ।

प्रथम दीक्षांत समारोह में उपस्थित मुख्य एवं गणमान्य अतिथि
मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, माननीय श्री रवीन्द्र नाथ महतो , विशिष्ट अतिथि रामगढ़ उपयुक्त श्री चंदन कुमार , पुलिस अधीक्षक अजय कुमार , पुलिस महानिरीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार सिन्हा, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदया के धर्म पत्नी श्रीमति फूलमती देवी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार शिक्षाविद, जनप्रतिनिधिगण , प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सुसंपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन
सभी मुख्य , विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व गोविन्द साह एवं स्व राधा के चित्रों पर मालार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात सभी मुख्य एवं सम्मानित अतिथियों को पुष्पगुच्छ , प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान, कुलगीत एवं स्वागत गीत गाकर हुआ। तत्पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया।

स्वागत भाषण
कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने माननीय मुख्य एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और बहुमूल्य समय और उपस्थिति से कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। संबोधन में कहा की यह समारोह विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण का दिन है
प्रति कुलपति द्वारा प्रतिवेदन
प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
दीक्षांत समारोह की घोषणा
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने सभी शिक्षाविद् एवं विद्वतजनों अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। तत्पश्चात दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की घोषणा की।
मुख्य एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय टॉपर एवं उपाधियों का वितरण
पीएचडी , पीजी ,यूजी एवं वोकेशनल के विद्यार्थियों को 1152 उपाधियां वितरित हुआ।
जिसमें 64 विश्वविद्यालय टॉपर रहे।

मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र नाथ महतो ने अपने संबोधन में सभी उपाधि प्राप्त छात्रों को उनकी सफलता और उपलब्धि पर बधाई दी और उन्होंने कहा की
राधा गोविंद विश्वविद्यालय सभी आधारभूत संरचना को पूर्ण किया है। शिक्षा के द्वारा ही छात्रों के सर्वांगीण विकास संभव है
सचिव महोदया द्वारा आशीर्वचन
सुश्री प्रियंका कुमारी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विश्वविद्यालय अपना भविष्य में कैरियर को अत्यधिक आत्मविश्वास और शानदार संतुष्टि के साथ आगे बढ़ाने के लिए, आवश्यक विशेषज्ञता हासिल करने के लिए वातावरण एवं प्रोत्साहन के लिए हमेशा तत्पर है ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह, डॉ अमरेश पांडेय, डॉ पूनम कुमारी एवं डॉ रंजना पांडेय ने किया।
इस कार्यक्रम लगभग 5000 विद्यार्थी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

मौके पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण , विद्यार्थीयों एवं उसके अभिभावकगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply