देहरादून। डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘शी लीड्स, वी राइज’ अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के उच्च प्रबंधन, संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ. अंजुम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “हम संगठन में महिलाओं को नेतृत्वकारी भूमिकाओं में देखना चाहते हैं, क्योंकि जब महिलाएं नेतृत्व करती हैं, तो हम सभी प्रगति करते हैं।”
इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. रश्मि नेगी ने किया, जबकि संचालन एसोसिएट डीन डॉ. नवज्योति सिंह नेगी ने किया। इसके पश्चात ‘आज की नारी: सफलता की ओर अग्रसर और बाधाओं को तोड़ती हुई’ विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसका संचालन प्रो वाइस चांसलर डॉ. राजीव भारद्वाज ने किया। इस चर्चा में डॉ. पुष्पा कटारिया, डॉ. मनीषा वर्मा, प्रोफेसर शिवानी अग्रवाल, प्रोफेसर. अल्पना, डॉ. ऋचा , सुश्री रेखा बिष्ट और सुश्री हनी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और नेतृत्व में महिलाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श किया।
‘शी लीड्स, वी राइज’ अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय ने महिलाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व में उनकी भागीदारी बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगी, जो समानता और समावेशिता को प्रोत्साहित करें, ताकि एक सशक्त और संतुलित समाज का निर्माण हो सके।