गोला(रामगढ़)।प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, गोला के द्वारा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, रामगढ़ के ज्ञापांक 244 दिनांक 28.02.2025 से सूचित किया गया है कि रामगढ़ जिला अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजलापूर्ति सम्बंधित शिकायतों को, मरम्मति हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। पेयजलापूर्ति संबंधित शिकायतों के लिये प्रखण्ड स्तर पर एक शिकायत पंजी का संधारण कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, रामगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। पेयजलापूर्ति से संबंधित शिकायत, प्रखण्ड कार्यालय में उपलब्ध शिकायत पंजी में दर्ज किया जा सकता है साथ ही मोबाईल पर मो० अरमान अहमद, कनीय अभियंता मोबाईल न० 7903082597 एवं नियंत्रण कक्ष दूरभाष सं० 06553-223193 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।किसी प्रकार की पेयजलापूर्ति संबंधी समस्या के संबंध में स्वंय रुची लेकर शिकायत दर्ज करायें साथ ही इसके संबंध में व्यापक रुप से आमजनों को सूचित करना सुनिश्चित करेगे। कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, रामगढ़ के ज्ञापांक 244 दिनांक 28.02. 2025 की प्रति संलग्न की जा रही है। इस संबंध में सभी मुखिया,पंचायत सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है।