आज दिनांक-02.03.2025 को माण्डू थानान्तर्गत संपूर्णा संकट मोचन फाउंडेशन के निदेशक एवं समाजसेवी अमीषा प्रसाद के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभआरंभ श्री अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ एवं डाॅ महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ के द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा ‘‘किसी को मरने मत दो, रक्तदान करो और जीवन बचाओ‘‘ रक्तदान करने के लिए हमेशा रक्तदान शिविर में शामिल हों। रक्तदान हर किसी की सामाजिक जिम्मेदारी है, इसका पालन अवश्य करें का अपील किया गया। आम जनता एवं माण्डू थाना प्रभारी/पुलिसकर्मी के द्वारा रक्तदान किया गया, जिन्हें पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।