खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा चित्रगुप्त महतो

दुलमी प्रखंड में ‘सीरु प्रीमियर लिंग क्रिकेट टूर्नामेंट – सीजन 01’ का भव्य शुभारंभ

दुलमी प्रखंड के सीरु में आयोजित ‘सीरु प्रीमियर लिंग क्रिकेट टूर्नामेंट – सीजन 01’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मैच विरहोन्हे बनाम सीआईडी चौंक के बीच खेला गया। सीआईडी चौंक पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 80 रन बनाई। जवाबी पारी में विरहोन्हे के टीम 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महताब राही, मनोज महतो, विरेन्द्र महतो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चित्रगुप्त महतो ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।

टूर्नामेंट आयोजन समिति एवं स्थानीय दर्शकों ने उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहले मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश विनय कुमार उतम कुमार करमू कुमार विनोद कुमार सोनू साव विपुल कुमार सुजीत कुमार चिरजिवी खिरोधर साव प्रमोद कुमार विद्वान साव बबलू महतो नौशाद आलम व कई खेल प्रेमियों मौजूद थे।

Leave a Reply