पशुपालन फार्मिंग आवेदन की तिथि 20 मार्च तक बढ़ाया गया:एएन पाठक

रांची । झारखंड राज्य में पशुपालन के क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने से बढ़ती बेरोजगारी को रोका जा सकता है l इसपर विशेष कार्य योजना को ले कर जि.ग्रा.वि.स.रांची झारखंड के राज्य परियोजना निदेशक श्री अमरनाथ पाठक ने बताया कि पशुपालन एवं कृषि के क्षेत्र में एससी,एसटी किसानों को राज्य सरकार, केंद्र सरकार, नाबार्ड बैंक एवं स्टैंड अप इंडिया के विभिन्न स्कीमों के संयुक्त सहयोग से 2 साल के अंदर (2025-27) 2112 पशुपालन फार्मिंग या पशुपालन केंद्र खोलकर योजनाबद्ध तरीके से हजारों एससी,एसटी किसानों एवं महिलाओं को रोजगार/व्यवसाय से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की योजना है l

सरकार के संचालित विभिन्न योजनाओं में से पशुपालन फार्मिंग योजना का झारखंड राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है 2025-27 तक 2112 यूनिट्स खोलकर विधिवत तरीके से संचालित करने का लक्ष्य है जिसे चार चरणों में पूरा किया जाना है l प्रथम चरण में 528 पशुपालन फार्मिंग केंद्र के लिए झारखंड राज्य के सभी जिले के प्रत्येक प्रखंड से इच्छुक आवेदकों में से दो चयनित लाभुकों के साथ नियमानुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित होगा l प्रथम चरण का आवेदन हेतु तिथि को बढ़ाया गया है अब 20 मार्च 2025 तक इच्छुक व्यक्ति गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं l 25 मार्च से अगला प्रक्रिया शुरू किया जायेगा l

Leave a Reply